Sisodia Security Row: आखिर किसके हाथ में है तिहाड़ जेल का कंट्रोल, क्यों छिड़ा आप-बीजेपी में संग्राम?

आप का कहना है कि सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में हत्या के कई मामलों के आरोपी बेहद खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है, इसके बाद से आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया।

तिहाड़ का प्रशासन किसके हाथ?

Sisodia Tihar Jail Security Row: आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर विवाद गहराया हुआ है और आप-बीजेपी के बीच वार-पलटवार का खेल जारी है। तिहाड़ जेल को लेकर विवाद पहली बार नहीं हुआ है। सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर तिहाड़ जेल का कंट्रोल किसके हाथ में है।

संबंधित खबरें

तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज लीक

संबंधित खबरें

पिछले साल दिल्ली के तिहाड़ जेल परिसर से सीसीटीवी फुटेज लीक हो गया था, जिसमें आप नेता और दिल्ली के तत्कालीन जेल मंत्री को पैरों की मालिश कराते हुए दिखाया गया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है और दिल्ली में आप सरकार, जिसके अधिकार क्षेत्र में जेल विभाग आता है, वह सत्ता के दुरुपयोग की दोषी है। आप ने जवाब में कहा कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जैन सिर्फ फिजियोथेरेपी करा रहे थे और भाजपा उनके खराब सेहत का मजाक उड़ा रही है। फिर रिपोर्ट आई कि मालिश करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं था, वह एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था। आरोपों का सिलसिला चलता रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed