'पश्चिम बंगाल में भी असम जैसे हालात और सीएम हिमंता की चिंता बिल्कुल सही', केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार का बड़ा बयान

assam muslim population: असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार ने असम में हुए डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार ने असम में हुए डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार ने हेमंत विश्व शर्मा के बाद असम में हुए डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा- 'असम में बायोलॉजिकल तरीके से डेमोग्राफी चेंज नहीं हुई, बल्कि किसी और तरीके से हुई है, असम के मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं वह बयान सही है, बंगाल के भी कमोवेश यही हाल है बंगाल में भी इसी तरीके से घुसपैठ करके डेमोग्राफी चेंज की गई।'
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार ने असम के मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए आज कहा की 'सिर्फ़ असम में नहीं पूरे पूर्वी भारत में खासकर बॉर्डर से सटे राज्यो में स्वतंत्रता के 70 से 75 सालों में डेमोग्राफिक परिवर्तन देखने को मिला है, ये सबके लिए चिंता का विषय है, क्योंकि बायोलॉजिकल तरीके से ये आबादी नहीं बढ़ी, क्योंकि यदि बायोलॉजिकल तरीके से आबादी बढ़ती तो बच्चे पैदा होते, बड़े होते, फिर वह नागरिक बनते, तो इससे यदि डेमोग्राफी में परिवर्तन होता तो चिंता की बात नहीं रहती, चिंता की बात इसलिए है क्योंकि हेमंता विश्व शर्मा ने बताया की ये बायोलॉजिकल नहीं हुआ है, आप डेटा देख लिजिए, डेटा तो साइंस है, आपको उसको अपनाना पड़ेगा, मतलब डेमोग्राफी चेंज हुई है और पूरी योजनाबद्ध तरीके से हुई है। और इसका प्लानिंग यदि देश के बाहर से कहीं से हो रहा है और भविष्य में यदि ऐसा कुछ निकल... तो मैं आश्चर्य नहीं करूंगा। यदि हम पश्चिम बंगाल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में आजादी के पहले और आजादी के बाद भी 3 जिले मुस्लिम आबादी के थे अब 9 जिले मुस्लिम आबादी के हैं, तो कहां से हो रहा है, कैसे हो रहा है, इतनी जनसंख्या बढ़ रही है, नेचुरल तरीके से तो इतनी जनसंख्या नहीं बढ़ सकती'
End Of Feed