बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद
Malda Clash: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, जबकि इलाके में हिंसा के सिलसिले में 16 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मालदा जिले के मोथाबारी में गुरुवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



मालदा हिंसा
Malda Clash: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, जबकि इलाके में हिंसा के सिलसिले में 16 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक दिन पहले दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मालदा जिले के मोथाबारी में गुरुवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक (आईजी) राजेश यादव ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि मोथाबारी में स्थिति सामान्य हो रही है, जहां कुछ दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान फिर से खुल गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार शाम को मोथाबारी में एक धार्मिक जुलूस के एक पूजा स्थल से गुजरने के बाद गुरुवार को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई जिसकी वजह से आगजनी, तोड़फोड़ और लोगों पर हमले हुए।
भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात
उन्होंने बताया कि राज्य सशस्त्र पुलिस की चार कंपनियां और बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के अलावा प्रभावित इलाके में एसएपी की एक और कंपनी तैनात की गई है। एहतियात के तौर पर शुक्रवार से मोथाबारी और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: 'विमान किराये की आड़ में यात्रियों का दोहन हो बंद', विपक्षी सांसदों ने की किरायों की अधिकतम सीमा तय करने की मांग
क्यों नहीं लगाई गई धारा 144
अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट निलंबन के बावजूद आगामी ईद और रामनवमी उत्सव के मद्देनजर धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू नहीं की गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने यह संदेश फैला दिया है कि किसी भी बड़ी भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए निर्माणाधीन पुल के सरिये, सेवाएं हुईं बाधित
सैनिकों की बहादुरी की रक्षा मंत्री ने की तारीफ, बोले -सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान है 'ऑपरेशन सिंदूर'
अब खत्म होगा हैजा का खौफ... जल्द आ रही है स्वदेशी वैक्सीन; बच्चों से बड़ों तक मिलेगा सुरक्षा कवच
'कानून वैवाहिक दुष्कर्म की अवधारणा को मान्यता नहीं देता', दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
गुजरात में 9 हजार हॉर्स पावर का पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे पीएम मोदी, 10 हजार नौकरियों की खुलेगी राह
मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूटपाट, बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे 15 लाख; देखें CCTV Video
दिल्ली में तेज आंधी और बारिश से आई आफत, ट्रैफिक और उड़ानें बुरी तरह प्रभावित, कई जगहों पर बत्ती रही गुल, कई घायल
उत्तर गाजा के 2 अस्पतालों को इजरायली बलों ने घेरा, ताजा हमलों में 82 लोगों की मौत
दिल्ली में मौसम का कहर... निजामुद्दीन में खंभा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा ढहने से 4 लोग दबे
भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए निर्माणाधीन पुल के सरिये, सेवाएं हुईं बाधित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited