खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, विराट कोहली को पकड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को देगा 10 हजार डॉलर

SJF Chief Gurpatwant Singh Pannu: वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। मैच के दौरान 14वें ओवरे में एक फिलिस्तीनी समर्थक अचानक से मैदान में घुस आया और उसने दौड़ते हुए विराट कोहली को पीछे से पकड़ लिया।

पन्नू ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

SJF Chief Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुा गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। पन्नू ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली को पकड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेन जॉनसन को 10 हजार डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है। उसने कहा है कि वेन जॉनसन ने मैदान में पहुंचकर गाजा और फिलिस्तीन को लेकर भारत के रुख को एक्सपोज कर दिया है।
बता दें, वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। मैच के दौरान 14वें ओवरे में एक फिलिस्तीनी समर्थक अचानक से मैदान में घुस आया और उसने दौड़ते हुए विराट कोहली को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद विराट ने उसे खुद से अलग किया और सुरक्षाकर्मी उसे मैदान से बाहर ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान शख्स ने खुद का नाम वेन जॉनसन बताया और वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है।

पन्नू बोला हम जॉनसन के साथ

इस घटना के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू का एक और वीडियो सामने आया है। उसने कहा है कि हम ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेन जॉनसन के साथ खड़े हैं। साथी ही उसने जॉनसन को 10 हजार डॉलर का इनाम देने की भी घोषणा की है। पन्नू ने कहा, जॉनसन ने गाजा और फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर भारत के रुख को एक्सपोज कर दिया है। बता दें, फाइनल मुकाबले से पहले भी पन्नू ने इस तरह का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अहमदाबाद में विश्वकप फाइनल को बाधित करने की धमकी दी थी। पन्नू ने इस दौरान मुकाबले को रोनक की धमकी भी दी थी।
End Of Feed