बीड सरपंच हत्याकांड: पानी की टंकी पर चढ़ गया भाई, कूदकर जान देने की दी धमकी, गांव में मची खलबली
मोबाइल फोन नेटवर्क टावर पर आंदोलन करने और कूदकर जान देने की चेतावनी देने के एक दिन बाद धनंजय सोमवार को दोपहर के आसपास पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे मसजोग गांव में खलबली मच गई।
संतोष देशमुख के परिजन
Sarpanch Santosh DeshmuKh Murder case: बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में उनके भाई धनंजय देशमुख ने मामले में जांच की जानकारी साझा नहीं किए जाने पर खुदकुशी की धमकी दी। धनंजय आज गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए और यह आरोप लगाते हुए कूदने की धमकी दी कि जांच के बारे में जानकारी परिवार के साथ साझा नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के आरोपियों पर हत्या के आरोप के तहत मामला दर्ज किया जाए।
वाल्मिक कराड पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
मारे गए सरपंच के परिवार के सदस्य और विपक्षी नेता मांग कर रहे हैं कि जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। धनंजय ने दावा किया था कि हत्या के आरोपियों के रिहा होने के बाद उनसे उनकी जान को खतरा हो सकता है। मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था और उन्हें प्रताड़ित हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच से पता चला कि सरपंच ने क्षेत्र में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली के प्रयास को विफल करने की कोशिश की थी।
मोबाइल टावर के बाद अब पानी की टंकी पर चढ़े
मोबाइल फोन नेटवर्क टावर पर आंदोलन करने और कूदकर जान देने की चेतावनी देने के एक दिन बाद धनंजय सोमवार को दोपहर के आसपास पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे मसजोग गांव में खलबली मच गई। मराठा कोटा नेता मनोज जारांगे और बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट मौके पर पहुंचे और धनंजय को नीचे आने के लिए मनाया। एसपी के आश्वासन पर दोपहर करीब ढाई बजे धनंजय नीचे आए।
इससे पहले जारांगे ने धनंजय से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि सीआईडी के अधिकारियों को गांव का दौरा करने के लिए कहा जाएगा। एसपी कांवट ने कहा, प्लीज नीचे आ जाओ, मैं तुमसे बात करूंगा। अगर तुम चाहो तो मैं ऊपर आ सकता हूं।
संतोष देशमुख हत्याकांड में 7 गिरफ्तार
संतोष देशमुख हत्याकांड में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। सभी आठ आरोपियों पर सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र सीआईडी की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रही है। धनंजय ने दावा किया था कि पिछले 35 दिनों से हत्या की जांच के संबंध में जानकारी परिवार के साथ साझा नहीं की गई है। पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जांच पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के आश्वासन पर भरोसा है।
धनंजय ने कहा, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि आरोपियों को मृत्युदंड मिलेगा। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा भरोसा न टूटे। उन्हें जबरन वसूली मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए और समाज को एक संदेश देना चाहिए कि ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धनंजय ने आगे कहा कि उनका आंदोलन कोई नाटक नहीं बल्कि अपने भाई के लिए न्याय की गंभीर इच्छा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईडी अधिकारियों ने देशमुख परिवार के बयान दर्ज नहीं किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited