बीड सरपंच हत्याकांड: पानी की टंकी पर चढ़ गया भाई, कूदकर जान देने की दी धमकी, गांव में मची खलबली

मोबाइल फोन नेटवर्क टावर पर आंदोलन करने और कूदकर जान देने की चेतावनी देने के एक दिन बाद धनंजय सोमवार को दोपहर के आसपास पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे मसजोग गांव में खलबली मच गई।

संतोष देशमुख के परिजन

Sarpanch Santosh DeshmuKh Murder case: बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में उनके भाई धनंजय देशमुख ने मामले में जांच की जानकारी साझा नहीं किए जाने पर खुदकुशी की धमकी दी। धनंजय आज गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए और यह आरोप लगाते हुए कूदने की धमकी दी कि जांच के बारे में जानकारी परिवार के साथ साझा नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के आरोपियों पर हत्या के आरोप के तहत मामला दर्ज किया जाए।

वाल्मिक कराड पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

मारे गए सरपंच के परिवार के सदस्य और विपक्षी नेता मांग कर रहे हैं कि जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। धनंजय ने दावा किया था कि हत्या के आरोपियों के रिहा होने के बाद उनसे उनकी जान को खतरा हो सकता है। मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था और उन्हें प्रताड़ित हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच से पता चला कि सरपंच ने क्षेत्र में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली के प्रयास को विफल करने की कोशिश की थी।

मोबाइल टावर के बाद अब पानी की टंकी पर चढ़े

मोबाइल फोन नेटवर्क टावर पर आंदोलन करने और कूदकर जान देने की चेतावनी देने के एक दिन बाद धनंजय सोमवार को दोपहर के आसपास पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे मसजोग गांव में खलबली मच गई। मराठा कोटा नेता मनोज जारांगे और बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट मौके पर पहुंचे और धनंजय को नीचे आने के लिए मनाया। एसपी के आश्वासन पर दोपहर करीब ढाई बजे धनंजय नीचे आए।

End Of Feed