VIDEO: कटिहार में समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी, भीड़ ने CM और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पोस्टरों में लगाई आग

समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान कटिहार के कोरहा प्रखंड के दिघारी पंचायत के लोगों बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ नारेबाजी की। सीएम-डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Samadhan Yatra) वाले पोस्टर को भी जला दिया।

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कटिहार के कोरहा प्रखंड के दिघारी पंचायत के स्थानीय लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) में उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भीड़ ने सीएम और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Samadhan Yatra) वाले पोस्टरों में भी आग लगा दी। लोगों ने विरोध में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का कहना है कि समाधान यात्रा है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वे गाड़ी से भी नहीं उतरे। लोगों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा नजर आ रहा था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नीतीश कुमार ने 5 जनवरी को राज्यव्यापी 'समाधान यात्रा' की शुरुआत की। यह यात्रा 18 जिलों से होकर गुजरेगी, राज्य में पिछले 18 वर्षों में किए गए कार्यों पर जनता का फीडबैक लिया जाएगा। इससे पहले 25 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री ने अपनी समाधान यात्रा के तहत भोजपुर जिले के कई प्रखंडों का दौरा किया था। संदेश प्रखंड के तीर्थकौल गांव में यात्रा से इतर एक कार्यक्रम में दर्शकों में शामिल एक किसान ने खड़े होकर सिंचाई के लिए नहर के पानी की व्यवस्था करने की मांग की।

संबंधित खबरें
End Of Feed