Times Now Summit 2024: जिसकी जमानतें जब्त हो रही हैं, वो कह रहा है कि हमसे मोदी डर रहा है- स्मृति ईरानी ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब

Times Now Summit 2024: कांग्रेस के खाते फ्रीज होने और राहुल गांधी के दावों पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसको अमेठी आने में डर लग रहा है, उससे मोदी डर रहे हैं?

smriti irani times now

टाइम्स नाउ समिट 2024 में स्मृति ईरानी

Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट 2024 में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनकी जमानतें जब्त हो रही हैं, वो सीना चौड़ा करके कह रहे हैं कि उनसे मोदी डर रहा है। स्मृति ईरानी ने AAP के उन दावों पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि मोदी, केजरीवाल से डरते हैं।

ये भी पढ़ें- Times Now Summit 2024: हिमाचलवासी बहुत हर्ट हुए हैं- सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर बोली कंगना रनौत, बताया मंडी का असली मतलब

केजरीवाल पर स्मृति ईरानी का करारा हमला

टाइम्स नाउ समिट- इंडिया अनस्टॉपेबल में टाइम नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने जब आप के दावों को लेकर सवाल पूछा गया तो स्मृति ईरानी ने कहा- "केजरीवाल की कितना जमानतें जब्त हुईं हैं अबतक, प्लीज आप एक-एक स्टेट निकाल कर देख लीजिए, 99 प्रतिशत उनकी जमानतें जब्त हुई हैं...बनारस छोड़कर भाग गए, इतना दम था, आकर लड़ो न बनारस। आप मेरी बात न मानो, आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाओ, देखो कि अरविंद केजरीवाल ने जब भी ये वाहवाही किया है फर्जी, कहां-कहां से उनकी जमानत जब्त हुई है, उन्होंने कहा, यूपी में आ रहे हैं, जमानत जब्त, उत्तराखंड में हम आ रहे हैं, जमानत जब्त,अरे मैंने जमानत जब्त कराई है 2019 में आम आदमी पार्टी की अमेठी से। अब जिसकी जमानतें जब्त हो रही हैं, वो आकर के ऐसे चौड़े हो रहे हैं कि हमसे मोदी डर रहा है।"

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह पब्लिक है, सब जानती है। कांग्रेस के खाते फ्रीज होने और राहुल गांधी के दावों पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसको अमेठी आने में डर लग रहा है, उससे मोदी डर रहे हैं? जिसको मुझसे डर लग रहा है। जहां तक उनके केस की बात है, आप कैश में लेन-देन करो...अरे वो ऐसी फाउंडेशन चलाते हैं, जहां हमारे लोकसभा क्षेत्र में जमीनें जब्त करके बैठे हैं। तो आप जनता की संपत्ति पर कब्जा करके बैठे रहो और फिर ये ढोंग करो कि आप विक्टिम हो। मुझे 10 साल हो गए राहुल गांधी को बोलते हुए, उन्होंने 30 साल पहले अमेठी में सरकारी जमीन ली थी 600 रुपये में, लीज पर कि हम अस्पताल बना देंगे। अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया, सरकार की वो जमीन सरकार को लौटाई नहीं। मोदी प्रधानमंत्री बने तो पहली बार वहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited