सऊदी अरब में स्मृति ईरानी ने तीर्थयात्रियों से की मुलाकात, हज और उमरा सम्मेलन में लिया हिस्सा

Smriti Irani In Saudi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब में भारतीय स्वयंसेवकों, उमरा तीर्थयात्रियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने हज और उमरा सम्मेलन में हिस्सा लिया। ईरानी ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की कि इस मौके पर हज, 2024 के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सऊदी यात्रा।

World News Today: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के साथ सोमवार को सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाले भारतीय स्वयंसेवकों से मुलाकात की और भारत के उमरा तीर्थयात्रियों के साथ भी बातचीत की। ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने सोमवार को मदीना की यात्रा की, जो इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में एक है।

भारत के उमरा तीर्थयात्रियों से ईरानी ने की बातचीत

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और पहली इस्लामी मस्जिद कुबा की यात्रा शामिल है।' एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय स्वयंसेवकों से बातचीत की, जो हज 2023 समेत भारतीय हज यात्रियों को निस्वार्थ सेवा प्रदान करते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने भारत के उमरा तीर्थयात्रियों के साथ भी बातचीत की।

हज एवं उमरा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में लिया भाग

इसके बाद स्मृति ईरानी ने मंगलवार को तीसरे हज एवं उमरा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। ईरानी ने सऊदी अरब के हज एवं उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहयोग के लिए संभावनाओं पर चर्चा की। ईरानी के साथ विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी थे।

End Of Feed