भारतीय लोकतांत्रिक ढांचे को हिलाने का प्रयास- अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के आरोपों पर बरसीं स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने भी घेरा

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने भाषण में अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने कहा कि गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य में उथल-पुथल ने भारत में विश्वास को हिला दिया है और निवेशकों के विश्वास को खतरे में डाल दिया है। यह देश में "लोकतांत्रिक पुनरुद्धार का द्वार" खोल सकता है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (US Billionaire George Soros) के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जोरदार पलटवार किया है। इस मामले पर कांग्रेस भी मोदी सरकार के साथ दिख रहा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस की भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की बुरी मंशा है और वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी जरूरतों के अनुकूल हो।

संबंधित खबरें

क्या कहा ईरानी ने

संबंधित खबरें

स्मृति ईरानी ने सोरोस को आड़े हाथों लेते हुए कहा- "जिस व्यक्ति ने इंग्लैंड में एक बैंक को तोड़ा, उसने कहा है कि वह भारतीय लोकतंत्र को तोड़ना चाहता है। जॉर्ज सोरोस ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के अपने बुरे इरादे जता दिए हैं। उनके बयानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोरोस ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो उनके हित में हो।"

संबंधित खबरें
End Of Feed