ज्योतिषी की सलाह पर सांप को जीभ दिखा रहा था शख्स, नागराज ने लिया डंस; अब बोल भी नहीं पाएगा

एक ज्योतिषी की सलाह पर शख्स एक मंदिर में पूजा करने गया था। ज्योतिषी ने कहा था कि उसी मंदिर में पूजा करना जहां सांप का बिल हो। ज्योतिषी ने उस मंदिर के बारे में भी शख्स को बताया। इसके बाद वो शख्स उस मंदिर में पहुंचा और पूजा करने के बाद सांप को जीभ दिखाने लगा।

snake bite

शख्स के जीभ में सांप ने काटा (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

तमिलनाडु में एक अजीब ही घटना सामने आई है। एक शख्स की जीभ पर सांप ने काट लिया। सांप के कांटने के बाद डॉक्टरों ने किसी तरह से शख्स की जान तो बचा ली, लेकिन अब वो शायद ही बोल पाएगा। शख्स की जान बचाने के लिए उसकी जीभ को ही काटना पड़ गया है।

तमिलनाडु के इरोड में एक किसान के साथ ये घटना हुई है। पीड़ित की पहचान कोपिचेट्टीपलयम के 54 वर्षीय राजा के रूप में हुई है। दरअसल इस किसान को सांप के काटने के सपने आते थे, जिससे वह डरा हुआ था, इसी दौरान उसने एक ज्योतिषी से संपर्क साधा और समाधान पूछा।

ज्योतिषी ने राजा को बुरे सपनों के उपचार के लिए एक सर्प मंदिर जाने और कुछ अनुष्ठान करने की सलाह दी। सलाह के अनुसार, किसान मंदिर गया और अनुष्ठान किया और अंत में, राजा ने सांप के सामने अपनी जीभ को तीन बार बाहर निकाला। इसी दौरान जहरीले सांप ने उसकी जीभ पर झटके से काट लिया।

इसके बाद वो शख्स तड़पने लगा। इसी दौरान मंदिर के पुजारी की उसपर नजर गई। उसने तुरंत जान बचाने के लिए शख्स की जीभ काट दी। उसके बाद उसे अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। शख्स की हालत अब तो सही हो गई है, लेकिन वो शायद ही अब कभी बोल पाए। जीभ के कट जाने की वजह से वो शख्स अब बोल नहीं पाएगा। चार दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसका स्वास्थ्य अभी भी ज्यादा सही नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited