सांपों को भी भा रहा ट्रेन का सफर, अब आसनसोल एक्सप्रेस में निकला सांप; यात्रियोंं में दहशत
Snake Found On Asansol Express: अगर आप भारतीय रेल में सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि इन दिनों यात्रियों के साथ-साथ कोच में जहरीले सांप भी यात्रा कर रहे हैं। अब आसनसोल-सीएसएमटी 12361 मेल एक्सप्रेस में सांप निकला है। इससे पहले गरीब रथ और दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में भी सांप निकल चुका है।
आसनसोल-सीएसएमटी में निकला सांप
Snake Found On Asansol Express: अगर आप भारतीय रेल में सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आसनसोल-सीएसएमटी 12361 मेल एक्सप्रेस में सांप निकला है। इससे पहले गरीब रथ और दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में भी सांप निकल चुका है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन को जबलपुर में करीब डेढ़ घंटे तक रोक कर चेकिंग की गई। ट्रेन के एस-4 कोच के बर्थ नंबर 67, 69 70 की चार्जिंग प्वाइंट के पास सांप छिपा बैठा था। कोच में सांप निकलने पर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर अटेंडेंट के आकर देखने तक सांप गायब हो चुका था।
कई ट्रेनों में निकल चुका है सांप
सांप निकलने वाले कोच को सील कर यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया है। जिसके बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना दो दिन पहले की है। इससे पहले मुंबई जाने वाली 12187 गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर G3 में साइड बर्थ एवं अजमेर से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच A- 1 में भी सांप निकल चुके है। सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेल हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार सांप निकालने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अप लाइन क्लीन कराने के साथ-साथ आरपीएफ (RPF) से भी मामले की जांच कराई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited