Video: भारत-चीन सीमा पर नजर आया Snow leopard, ट्रैक कैमरे में कैद हुई हरकत

वन विभाग के रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि इस वर्ष बर्फ के सीजन में वन विभाग ने सुमना घाटी और रिमखिम वैली में 6 ट्रैक कैमरे लगाए थे, जिनमें 10 स्नो लेपर्ड की फोटो कैद हुई हैं।

Snow Leopard: चमोली जिले के जोशीमठ से लगभग 90 किलोमीटर दूर सुमना वैली पर हिम तेंदुआ(Snow leopard) नजर आया है, जिससे वन विभाग काफी खुश है। बता दें, सुमना वैली एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और यहां पर आईटीबीपी और सेना की कुछ चौकियां स्थित हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम को वन विभाग की टीम जब अपने रिजर्व क्षेत्र की गश्त कर वापस लौट रही थी, तभी सुमना घाटी में एक पहाड़ी पर वन विभाग की टीम को यह दुर्लभ स्नो लेपर्ड यानी कि हिंम तेंदुआ नजर आया।
संबंधित खबरें
वन विभाग के रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि इस वर्ष बर्फ के सीजन में वन विभाग ने सुमना घाटी और रिमखिम वैली में 6 ट्रैक कैमरे लगाए थे, जिनमें 10 स्नो लेपर्ड की फोटो कैद हुई हैं। इससे वन विभाग काफी खुश है। उन्होंने बताया, पिछले साल की तुलना में, इस वर्ष ट्रैक कैमरों में हिंम तेदुओ की गतिविधि और फोटो कम आई हैं। इसके बावजूद सुमना और रिमखिम क्षेत्र में हिम तेंदुए की मौजूदगी वन विभाग के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी इन क्षेत्रों में दो ट्रैक कैमरे लगे हुए हैं, जबकि चार को हटा दिया गया है। सर्दियों के दौरान वन विभाग ने गुरकुटी ,सुमना ,रिमझिम आदि क्षेत्रों में छह ट्रैक कैमरे लगाए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed