Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 14 की मौत, सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा, UP CM योगी आदित्यनाथ ने भेजी टीम
Rudraprayag Accident: मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल होने वालों को 40-40 हजार रुपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
रुद्रप्रयाग बस हादसे में 14 की मौत
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग बस हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज एम्स समेत अन्य अस्पतालों में चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे के लिए ऐलान कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए अधिकारियों की एक टीम को उत्तराखंड भेज दिया है।
मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा
मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती घायलों का हालचाल जाना व हादसे में मरने वालों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल होने वालों को 40-40 हजार रुपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को रुद्रप्रयाग प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद सहारनपुर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना हो गई है। उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में दिल्ली-एनसीआर (नोएडा) के तीर्थयात्री सवार थे।
जान गंवाने वालों में 4 यूपी के
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड में हुए हादसे में जान गांवने वालों में प्रदेश के चार लोगों शामिल हैं जिनकी पहचान स्मृति त्रिपाठी, मोहिनी पांडेय (प्रतापगढ़), स्मृति शर्मा (सोनभद्र) और आकांक्षा (झांसी) के रूप में हुई है। बयान के अनुसार, उप्र के निवासी घायलों में आदित्य और छवि (झांसी) को हेलीकॉप्टर एंबुलेंस के जरिये उपचार के लिए भेजा गया है जबकि वंदना शर्मा (गौतमबुद्धनगर), शुभम सिंह (गौतमबुद्धनगर), नमिता शर्मा (झांसी), लक्ष्य अग्रवाल (मथुरा) और महिमा त्रिपाठी का जिला अस्पताल, रुद्रप्रयाग में उपचार किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गयी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे को ‘हृदयविदारक’ करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘‘ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited