PM ने दी सादगी की मिसालः भरे मंच पर मदद को खिसकाई मेज, VIDEO शेयर कर बोलीं दीया- यूं ही नहीं मोदी दिलों पर कर रहे राज

गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) को राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस मामले से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने 17 सेकेंड की वायरल क्लिप के साथ लिखा, "ऐसी सादगी और सहजता कहां देखने को मिलती है!

फ्लेक्सिबल मेज को खिसकाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही आज दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में गिना जाता हो, लेकिन वह इसके बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं। 73 साल के हिंदू ह्रदय सम्राट को अपने अंदाज, वाकपटुता और सियासी दांव-पेंच के साथ सादगी के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में इस बात की बानगी छत्तीसगढ़ के नए सीएम बने विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिली। कार्यक्रम में भरे मंच पर मोदी ने सबके सामने टेबल खिसकाई, जिसे देखकर लोग उनके इस अंदाज पर फिद हो गए।

गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) को राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस मामले से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने 17 सेकेंड की वायरल क्लिप के साथ लिखा, "ऐसी सादगी और सहजता कहां देखने को मिलती है! यूं ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया के दिलों पर राज कर रहे हैं।" कुमारी के इस पोस्ट के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग मंच "एक्स" पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। @MonikaNaveen19 के हैंडल से कहा गया कि इसीलिए तो "हर हर मोदी घर घर मोदी" नारा है। @VijayBh90152356 के हैंडल से कमेंट किया गया, "उत्तम संस्कार नमो नमो।"

@PrabhuS25188334 ने लिखा कि बिल्कुल सही कहा आपने। आइए हम सब भी मिलकर उनका अनुसरण करें। आगे @iamlaksh_sharma के हैंडल से कहा गया कि यही सादगी और सरलता आप में भी झलकती है। आप राजकुमारी होकर भी आम जनता के बीच रहती हैं। @arunpandey29992 नाम के यूजर ने इसे भाजपा के संस्कार करार दिया, जबकि @MnishVashishth ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री जैसा दूसरा कोई प्रधानमंत्री नहीं हो सकता।

End Of Feed