Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद

Soldiers Martyred in Jammu Kashmir's Sopore: जवान जालूरा गुज्जरपति में एक ठिकाने पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गया था और मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

आतंकवादियों से मुठभेड़ में सिपाही पंगाला कार्तिक शहीद (फाइल फोटो)

Soldiers Martyred in Jammu Kashmir's Sopore: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि सिपाही पंगाला कार्तिक सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुई मुठभेड़ में घायल हो गए और मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते समय गोलीबारी होते देख घेराबंदी की और रात में जालोरा गुज्जरपति पर कड़ी निगरानी रखी जबकि सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी।

End Of Feed