दिल्ली-NCR में रहने वालों को थोड़ी राहत, 'बहुत खराब' से 'खराब' कैटेगरी में पहुंचा वायु प्रदूषण
पंजाब में पराली जलाए जाने के बाद से दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण (Air Pollution) 'गंभीर' कैटेगरी पहुंच गया था। लेकिन अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' से 'खराब' कैटेगरी पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान सिस्टम के अनुसार 221 का AQI दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में सुधार
शून्य से 100 तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर होता है। इसे गंभीर कटैगरी में माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा कल शाम 4 बजे जारी किए गए AQI बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में पिछले कुछ दिनों में सुधार देखी गई। NCR और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कार्रवाई करने के लिए सब -कमिटी ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक की।
इसने स्थिति की समीक्षा की और 29 अक्टूबर से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में GRAP के चरण III के तहत कार्रवाई के लिए उचित आह्वान किया। दिल्ली-एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता मानकों की व्यापक समीक्षा करते हुए आयोग ने कहा कि पूर्वानुमान के कारण अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर की समग्र वायु गुणवत्ता में कोई भारी गिरावट का संकेत नहीं मिलने के कारण AQI के 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों में ढील देने और जीआरएपी के तीसरे चरण को वापस लेने की सलाह दी जाती है।
हालांकि GRAP के चरण I से चरण II के तहत कार्रवाई। हालांकि, लागू रहेगी और पूरे एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर आगे 'गंभीर' श्रेणी में न जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
Gujarat Road Accident: गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, बनासकांठा में तीन गाड़ियां एक साथ टकराई, 38 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited