JDU के ऑफिस में कोई दे गया 1-1 करोड़ के 10 इलेक्टोरल बॉन्ड, नीतीश की पार्टी बोली- कौन दिया पता नहीं

JDU Electoral Bonds: बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा दी गई जानकारी से पता चला कि उसे कुल 24 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बॉन्ड मिले हैं।

जदयू को इलेक्टोरल बॉन्ड से कितने पैसे मिले

मुख्य बातें
  • निर्वाचन आयोग ने रविवार को जैसे ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सौंपी गई सीलबंद जानकारी का खुलासा किया
  • नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को कुल 24 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बॉन्ड मिले हैं
  • जनता दल यूनाइटेड को मिला 10 करोड़ का गुप्त दान

JDU Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े सामने आने के बाद एक से एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने कहा कि उसकी पार्टी की ऑफिस में आकर कोई 1-1 करोड़ का 10 बॉन्ड देकर गया था। वो व्यक्ति कौन था, इसकी जानकारी पार्टी को नहीं है। हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी ने इसे जरूर भूना लिया।

जदयू को किसने दिया इलेक्टोरल बॉन्ड

निर्वाचन आयोग ने रविवार को जैसे ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सौंपी गई सीलबंद जानकारी का खुलासा किया, बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा दी गई जानकारी से पता चला कि उसे कुल 24 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बॉन्ड मिले हैं। पार्टी ने क्रमशः एक करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये के बॉन्ड के दानदाताओं के रूप में भारती एयरटेल और श्री सीमेंट के नामों का भी खुलासा किया। एक अन्य जानकारी में जदयू ने इन बॉन्ड के माध्यम से कुल 24.4 करोड़ रुपये के दान का खुलासा किया, जिनमें से कई हैदराबाद और कोलकाता में स्थित एसबीआई की शाखाओं से जारी किए गए थे, और कुछ पटना में जारी किए गए थे।

End Of Feed