होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Brijlal Khabri: कभी BSP से सांसद थे बृजलाल खाबरी, अब बने कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष, धाकड़ नेताओं से सजी मिली है टीम

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के विधायकों की संख्या यूपी विधानसभा में सात से घटकर सिर्फ दो रह गई है। विधानसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान सक्रिय रहने वाली प्रियंका गांधी भी अब एक्टिव नहीं दिख रही हैं।

up congress chiefup congress chiefup congress chief

बृजलाल खाबरी बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष (फोटो- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी करारी हार
  • यूपी में सिर्फ दो सीटों पर जीत पाई थी कांग्रेस
  • तब UP में खुद प्रियंका संभाल रही थी कांग्रेस की कमान

कांग्रेस आलाकमान ने यूपी के लिए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। पिछले कई महीनों से ये कुर्सी खाली पड़ी थी। कांग्रेस ने बुंदेलखंड से आने वाले नेता बृजलाल खाबरी को यूपी की कमान सौंपी है। साथ ही छह प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए हैं।

बृजलाल खाबरी पहले बसपा में थे। मायावती की पार्टी से ही जालौन से सांसद बने थे। 2016 में बसपा से मन भरा तो कांग्रेस में आ गए। बृजलाल यूपी में दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं और बुंदेलखंड में उनकी अच्छी पकड़ है। हालांकि इस पकड़ के बावजूद पिछला चुनाव बुरी तरह से हार गए थे।

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले बृजलाल खाबरी बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी भी रह चुके हैं। साथ ही दलित सेल में राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी इनके पास रह चुकी है।

End Of Feed