विपक्ष की महाबैठक से पहले सोनिया गांधी का कदम, डिनर पार्टी बुलाई, केजरीवाल को भी मिला न्योता

2024 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई को और मजबूती देने के लिए सोनिया गांधी ने यह कवायद की है।

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi to Host Dinner Party: विपक्ष की अगली बैठक से पहले यूपीए समन्वयक सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को डिनर पर आमंत्रित किया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। बीजेपी के खिलाफ 2024 चुनाव में मजबूत विपक्ष की कवायद के तहत डिनर पार्टी आयोजित की जा रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में भाग लेंगे। इसमें आम आदमी पार्टी सहित 24 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक से एक दिन पहले सोनिया गांधी विपक्षी नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी कर सकती हैं। 2024 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई को और मजबूती देने के लिए सोनिया गांधी ने यह कवायद की है।

नीतीश कुमार ने बुलाई थी बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर बिहार में लगभग 15 दलों की पहली विपक्षी बैठक हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को होने वाली बैठक में आठ नई पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) शामिल हैं।

8 नई पार्टियां भी होंगी बैठक में शामिल

2014 के चुनाव में केडीएमके और एमडीएमके भाजपा के सहयोगी थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शीर्ष विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा और पटना में पहली बैठक का जिक्र किया है। खड़गे ने पत्र में कहा कि बैठक एक बड़ी सफलता थी क्योंकि हमने हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। हम अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सर्वसम्मति से सहमत हुए। उन्होंने लिखा, मेरा मानना है कि इन चर्चाओं को जारी रखना और हमने जो गति बनाई है, उसे आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed