वक्फ बिल: देर रात तक राज्यसभा में मौजूद रहीं सोनिया गांधी; संदेह जताने के लिए लोकसभा स्पीकर ने की आलोचना

तदान के समय सोनिया पूरे समय अपनी सीट पर बैठी रहीं। वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद उच्च सदन में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प पर विचार शुरू हुआ। इस दौरान भी सोनिया सदन में मौजूद रहीं।

Sonia and kharge

सोनिया गांधी ने किया वक्फ बिल का विरोध

Sonia Gandhi in Rajya Sabha: राज्यसभा में गुरुवार देर रात जब वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर मतदान हुआ तो कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी सदन में मौजूद थीं। उच्च सदन में यह विधेयक कल देर रात दो बजकर 36 मिनट पर पारित हुआ। सदन में यह विधेयक 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित किया गया। मतदान के समय सोनिया पूरे समय अपनी सीट पर बैठी रहीं। वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद उच्च सदन में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प पर विचार शुरू हुआ। इस दौरान भी सोनिया सदन में मौजूद रहीं। संकल्प को शुक्रवार तड़के करीब चार बजे पारित किया गया। उच्च सदन के इतिहास में पहली बार बैठक इतनी देर तक चली।

बीजेपी की सोची-समझी रणनीति बताया

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष 2024 में राजस्थान से निर्वाचित होकर उच्च सदन की सदस्य बनी थीं। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को सरकार पर वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है और यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

सोनिया ने क्या कहा था

उन्होंने संसद भवन परिसर में संपन्न सीपीपी की बैठक में दावा किया था, कल (बुधवार) वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया और आज (गुरुवार) यह राज्यसभा में लाया जाने वाला है। विधेयक को असल में जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

स्पीकर ने की सोनिया की आलोचना

वहीं, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर लोकसभा में आज सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित करने के दौरान संसदीय प्रक्रियाओं पर संदेह जताने के लिए सोनिया गांधी की आलोचना की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited