सोनिया गांधी आज करेंगी कांग्रेस के नए मुख्यालय उद्घाटन, जानिए क्या है होगा पार्टी का नया पता
Congress: सोनिया गांधी आज कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करेंगी। पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24अकबर रोड था। कांग्रेस के नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन है, जो 9-A कोटला मार्ग पर स्थित है।
सोनिया गांधी आज करेंगी कांग्रेस के नए मुख्यालय उद्घाटन
Congress Headquarters: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगी। कांग्रेस के नए मुख्यालय नया पता 'इंदिरा गांधी भवन' 9ए, कोटला रोड होगा। यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है। 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई थी और अब 15 साल बाद यह भवन तैयार हुआ है। इस उद्घाटन समारोह में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित 400 से अधिक नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है।
नए मुख्यालय के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे कई दिग्गज
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 15 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी नए एआईसीसी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगी। इसका निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था। इस अवसर पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली होगा कांग्रेस का नया पता
पार्टी के मुताबिक 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत कांग्रेस पार्टी के असाधारण अतीत को याद करते हुए उसकी दूरदर्शिता को दर्शाती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है। कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय पिछले कई वर्षों से बन रहा था और अब इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दफ्तर के नक्शे को अंतिम रूप देने से लेकर रंग-रोगन, तस्वीरें, पर्दे और फर्नीचर तक के चयन में भाग लिया है। शुरुआत में प्रशासन, लेखा और कुछ अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित होंगे। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई तथा पार्टी के विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के कार्यालय भी नए परिसर में स्थानांतरित होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत
जेल से बाहर आने के बाद कहां पहुंचा आसाराम? बलात्कार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने इन 3 शर्तों पर दी है अंतरिम जमानत
PM Museum: स्मृति ईरानी, शेखर कपूर बने पीएम संग्रहालय के सदस्य; नृपेंद्र मिश्रा को मिली कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी, शेयर की फोटो
पीएम मोदी आज मुंबई में महायुति विधायकों से मिलेंगे, एकनाथ शिंदे ने बताया सारा प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited