सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी फाइनल के लिए शुभकामनाएं, कहा- 'मुझे 1983 और 2011 याद आ रहा है'

World Cup Final: सोनिया गांधी ने खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश आपके समर्थन में है। मैं आपको अपनी शुभकामनाएं भेजती हूं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी।

सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

World Cup Final: अहमदाबाद में होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप फाइनल का खुमार पूरे देश पर सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फाइनल मुकाबले के बाद होने वाले जश्न में अभी से सराबोर हैं। पूरा देश इस खिताबी मुकाबले के लिए तरह-तरह से तैयारी कर रहा है। कहीं बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं तो कहीं आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है। हर कोई टीम इंडिया को वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता है।

ऐसे में रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत लिए लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। कहीं हवन-पूजन किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी टीम इंडिया को फाइनल के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आपके पास विश्व चैंपियन बनने के लिए जो कुछ होना चाहिए वह सबकुछ है।

आपने देश का गौरव बढ़ाया

सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीम वर्क के लिए आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी। आपने लगातार देश का गौरव बढ़ाया है और हमें सामूहिक रूप से गौरवान्वित करने के लिए सभी कारण दिए हैं। फाइनल तक की आपकी यात्रा प्रेरणादायक रही है और इसमें मूल्यवान सबक हैं जो क्रिकेट के मैदान से परे हैं। ये सबक एकता, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और खुद पर अटूट विश्वास के बारे में हैं।

End Of Feed