कोलकाता रेप-मर्डर कांड के खिलाफ आक्रोश को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, एकजुटता जाहिर करने के लिए उठाया यह कदम

Sourav Ganguly : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर दिए गए अपने बयान के बाद आलोचना का शिकार होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना रुख बदल लिया है। इसके खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए X पर अपनी डीपी बदल ली है।

कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है।

मुख्य बातें
  • कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी
  • डॉक्टर का रेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या हुई, फिर अस्पताल पर हुआ हमला
  • घटना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन, ममता सरकार की हो रही भारी आलोचना
Sourav Ganguly : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर दिए गए अपने बयान के बाद आलोचना का शिकार होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने इस बर्बर रेप एवं मर्डर के खिलाफ और इसके खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए X पर अपनी डीपी बदल ली है। उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर की जगह ब्लैक डॉट लगाया है। गांगुली ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।

9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी

दरअसल, गत 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 साल की ट्रेनिंग डॉक्टर से हुए रेप और फिर उसके मर्डर पर गांगुली ने प्रतिक्रिया दी। इस घटना को उन्होंने अत्यंत विभत्स तो बताया ही लेकिन उन्होंने इसे 'स्ट्रे एक्सिडेंट' यानी की 'एकाध घटना' से जोड़ दिया। इस बात के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी।

मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

अपने इस बयान पर सफाई देते हुए सोमवार को गांगुली ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि रविवार को जो मैंने बात कही उसका कैसे गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह बहुत भयावह घटना है। जो भी हुआ वह बहुत शर्मनाक है।' गांगुली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सीबीआई जो कि मामले की जांच कर रही है, दोषियों को सख्त सजा देगी। सजा ऐसी होनी चाहिए आगे कोई भी इस तरह का अपराध करने का साहस न करे। सजा बहुत ही सख्त होनी चाहिए।'
End Of Feed