जयशंकर से जब हिंदी में बोले साउथ कोरिया के विदेश मंत्री, 'मुझे भारत आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है'

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) भारत दौरे पर हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस स्वागत से वे इतने अभिभूत हुए कि हिंदी में कहा कि मुझे भारत आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह की तारीफ की।

Park Jin spoke in Hindi : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन का हिंदी प्रम

नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस स्वागत के लिए दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने आभार जताते हुए हिंदी में कहा कि मुझे भारत आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। शनिवार को जिन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैंने 27 साल पहले भारत का दौरा किया था, यह मेरी पहली भारत यात्रा थी। मैं हमेशा महात्मा गांधी के सत्याग्रह की महान भावना को संजोता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम भारत के साथ कूटनीतिक योगदान को आगे ले जा सकते हैं, जो कोरिया का विशेष रणनीतिक साझेदार है।

जयशंकर के साथ एक बैठक के दौरान शुक्रवार को पार्क जिन ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस साल जी20 के अध्यक्ष के रूप में दुनिया को और प्रभावित करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी हालिया ऑस्कर जीत के साथ दुनिया को अपनी सांस्कृतिक शक्ति का भी प्रदर्शन किया है और मुझे कहना होगा कि 'Naatu Naatu' गीत और नृत्य ने दुनिया को मोहित कर लिया है। पार्क ने आगे कहा कि कोरिया और भारत में बहुत कुछ समानता है और दोनों अनुकरणीय लोकतंत्र, जीवंत अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक शक्तियां हैं। पार्क ने कहा कि हम दोनों मुक्त, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

End Of Feed