I.N.D.I.A गठबंधन पर अखिलेश यादव का चौंकाने वाला बयान- कांग्रेस नहीं चाहती कि हम इस गठबंधन का हिस्सा हों- Video

Akhlehs Yadav on I.N.D.I.A Alliance: I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर सभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है अब सपा मुखिया अखिलेश यादव का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

I.N.D.I.A Alliance Latest News:समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इंडी गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि वह चाहे इंडी गठबंधन हो, चाहे कोई और गठबंधन बने इसकी बुनियाद PDA (पिछडा, दलित, आदिवासी) बनेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि हम इस गठबंधन का हिस्सा हों, कांग्रेस नहीं चाहती कि मैं गठबंधन में रहूं,,, यह मौका था, जब आप छोटे दलों को साथ लेकर चलते, मैंने देखा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी बोल रही है,,, उनको लगता है कि जनता उनके साथ खड़ी है लेकिन उन्हें पीडीए (PDA) जवाब देगा'

गौर हो कि I.N.D.I.A गठबंधन जब से बना है, तभी से विवादों में घिरा हुआ है कभी बीजेपी सरकार उस पर हमला करती है तो कभी वह खुद अपने ही नेताओं की वजह से विवादों में आ जाता है।अखिलेश ने कहा था कि हमारी तैयारी की सीट पर जब गठबंधन के प्रत्याशी लड़ेंगे तो गठबंधन की जीत आसान होगी।

End Of Feed