राहुल गांधी PM कैंडिडेट हैं या नहीं? अखिलेश ने सपोर्ट करके भी खींच ली कांग्रेस से 'कुर्सी', जानिए SP चीफ का जवाब
टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस और मायावती के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनका अनुभव दोनों के साथ खराब रहा है। वो फिलहाल गठबंधन के साथ नहीं जा रहे हैं, अकेले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एक ऐसा जवाब दिया है, जिससे कांग्रेस एक तरफ खुश भी हो सकती है, और दूसरी तरफ निराश भी। टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर हमला भी बोला है।संबंधित खबरें
राहुल का सपोर्टसंबंधित खबरें
जब नाविका कुमार ने राहुल गांधी के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने कहा- "देखिए मैंने उनकी यात्रा के लिए बधाई दी, शुभकामनाएं दी।..भारत की पहचान ही यही है कि सब लोग मिल जुल कर रहते हैं, लेकिन उसमें शामिल होना, नहीं होना, क्योंकि वो पॉलिटिकल पार्टी का एक कार्यक्रम है। पालिटिकल पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते।... वो भी अच्छा काम कर सकते हैं..., जो पॉलिटिक्स में है, वो इतनी बड़ी पार्टी के नेता हैं, तो स्वभाविक है, उनकी इच्छा तो होगी।"संबंधित खबरें
फिर कांग्रेस को ही घेर लियासंबंधित खबरें
इसके बाद अखिलेश यादव, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि उनका, कांग्रेस और मायावती दोनों के साथ अनुभव खराब रहा है। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और केसीआर तीनों बेहतर पीएम कैंडिंडेट हैं और सपा तीनों के साथ अच्छे से मिलकर काम करेगी। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा- "आज बहुत सारी बुराइयां हैं जो कांग्रेस की देन है।"संबंधित खबरें
पीएम पद से किनारासंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited