भगवान किसको-कब बुला लें, पता नहीं...राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर बोले अखिलेश
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के सवाल पर कहा, भगवान जिले बुलाएंगे वो अपने आप दौड़ा चला जाएगा, भगवान से बढ़कर कोई नहीं है।

अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: अयोध्या में 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में कई बड़े वीआईपी व वीवीआईपी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा 4000 संत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए सभी को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। इसमें विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं, जिसको लेकर बयानबाजी का दौर चल रहा है।
माकपा नेता सीताराम येचुरी के साथ टीएमसी नेता ममता बनर्जी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही इंकार कर चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने राम मंदिर के निमंत्रण के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के सवाल पर कहा, भगवान जिले बुलाएंगे वो अपने आप दौड़ा चला जाएगा, भगवान से बढ़कर कोई नहीं है।
पता नहीं कब भगवान का बुलावा आ जाए
एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, यह भगवान का कार्यक्रम है और भगवान से बढ़कर कोई नहीं है। वे जिसे बुलाएंगे वा अपने आप दौड़ा चला जाएगा। इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भगवान किसको कब बुला लें, यह किसी को पता नहीं है। बता दें, राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में एक लाख से अधिक भक्तों के शामिल होने की संभावना है। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चुनाव कर लिया गया है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।
भाजपा ने नष्ट की लोकतंत्र की पवित्रता
अखिलेश यादव ने इससे पहले सोमवार को भाजपा पर हमला किया था। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की धांधली को रोकना होगा, इसके लिए बूथ स्तर तक के संगठन को मजबूत करना होगा साथ ही उन्होंने मतदाताओं से बहुत ही सावधानी से वोटों का इस्तेमाल करने की अपील की। यादव ने कहा, 2024 का चुनाव भारतीय लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

अंडमान सागर के ऊपर हवाई क्षेत्र बंद, जारी हुआ NOTAM,मिसाइल या हथियार प्रणाली के टेस्ट की संभावना

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा; जवान शहीद

कनिमोझी की अगुवाई में मास्को पहुंचा सर्वदलीय शिष्टमंडल, रूसी नेताओं से मुलाकात में PAK की होगी घेरेबंदी

बांग्लादेश को भारत का कड़ा संदेश, कहा-2300 अवैध घुसपैठियों की नागरिकता सत्यापित करे ढाका

ताजा खबर (23 मई 2025): किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, भारतीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने खोल रहा PAK की पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited