Sambhal Violence: संभल पहुंचा सपा डेलीगेशन, हिंसा पीड़ितों को सौंपे 5-5 लाख रुपये के चेक

Sambhal Violence Update: समाजवादी पार्टी के एक डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं।

संभल पहुंचा सपा डेलीगेशन

Sambhal Violence Update: यूपी के संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई 24 नवंबर को हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन सोमवार को मिलने पहुंचा, इस डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे हैं।

बताते हैं कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता विरोधी दल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपकर उनका हाल-चाल लिया।

संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की

समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, गौर हो कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

End Of Feed