मैनपुरी उपचुनावः अखिलेश की पत्नी ने भरा नॉमिनेशन, तेज प्रताप पर हुआ सवाल तो गर्माए, कहा- प्रश्न अपने पास रखें

अपने नामांकन से पहले डिंपल यादव ने दिवंगत ससुर मुलायम सिंह को याद किया। साथ ही सपा महासचिव राम गोपाल यादव के पैर छू कर आर्शीवाद भी लिया। वह बोलीं- मैं नेता जी (ससुर) के सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आज का नामांकन समर्पित करती हूं।

नामांकन के वक्त डिंपल के साथ पति अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव थे।(@samajwadiparty)

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा। सोमवार (14 नवंबर, 2022) को जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर बाद उन्होंने पर्चा दाखिल किया। 44 वर्षीय डिंपल के नॉमिनेशन के समय पति-सपा अध्यक्ष, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव मौजूद थे।

संबंधित खबरें

नामांकन के बाद पत्रकारों ने सवाल दागा कि मैनपुरी में जिन तेज प्रताप यादव को सांसद जी के तौर पर जाना जाता है, उन्हें टिकट क्यों नहीं मिला? इस पर अखिलेश थोड़ा सा गर्मा गए और सीधे बोले, "आप मैनपुरी के पत्रकार हैं। अपना सवाल अपने पास ही रखें।" यह पूछे जाने पर कि तेज को टिकट न मिलने से सपा के कार्यकर्ता दुखी हैं क्या? वह इस प्रश्न पर भी कुछ खुलकर नहीं बोले।

संबंधित खबरें

नॉमिनेशन से पहले डिंपल ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों और मूल्यों को अपना यह नामांकन समर्पित करती हैं। उनके ट्वीट के मुताबिक, “नेता जी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं। नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा।”

संबंधित खबरें
End Of Feed