'मानसून ऑफर' में बारिश हो रही है, आगे 'विंटर ऑफर' आएगा', नेमप्लेट पर अखिलेश का 'डबल इंजन' सरकार पर तंज

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को संसद परिसर में कहा कि नेमप्लेट लगवाने का काम डबल इंजन की दोनों सरकारों ने मिलकर किया है। डबल इंजन मतलब केंद्र और राज्य दोनों मिलकर दुकानों पर नाम लिखवा रहा है। यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर अखिलेश ने कहा कि इसकी तारीख भी आ जाएगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

मुख्य बातें
  • मानसून सत्र के पहले दिन संसद में नजर आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव
  • नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री पर किया कटाक्षा, बोले-इनके रहते न्याय नहीं मिलेगा
  • सपा अध्यक्ष ने कहा कि मानसून ऑफर में बारिश तो हो ही रही है, अब विंटर ऑफर आएगा
Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को मजाकिया अंदाज में अपने 'मानसून ऑफर' के बारे में बयान दिया और 'विंटर ऑफर' के बारे में भी बात की। संसद परिसर में मीडिया के लोगों ने जब उनके 'मानसून ऑफर' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'बारिश तो हो ही रही है, आगे 'विंटर ऑफर' भी आएगा।' इसके बाद वह नेमप्लेट विवाद पर आ गए। उन्होंने कहा कि नेमप्लेट लगवाने का काम 'डबल इंजन' की दोनों सरकारों ने मिलकर किया है। 'डबल इंजन' मतलब केंद्र और राज्य दोनों ने मिलकर दुकानों पर नाम लिखवाने का काम किया है। यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर अखिलेश ने कहा कि इसकी तारीख भी आ जाएगी। कुछ दिनों पहले अखिलेश ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि 'मानसून ऑफर : 100 लाइए औऱ सरकार बनाइए।'

दिल्ली आए मौर्य की नड्डा से हुई मुलाकात

दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा कार्यसमिति के दूसरे दिन मौर्य दिल्ली आए थे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उनकी मुलाकात पीएम मोदी और अमित शाह से नहीं हो पाई। वह इन नेताओं से मिले बिना ही के मुलाकात किए बिना ही लखनऊ लौट गए थे। इस पर अखिलेश ने सोशल मीडिया X पर केशव पर तंज कसा, ‘लौट के बुद्धू घर को आए।’रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि अपनी इस मुलाकात में मौर्य ने यूपी सीएम को बदलने की मांग की। मौर्य की इस मांग को शीर्ष नेतृत्व ने खारिज कर दिया।
End Of Feed