SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, अब बोले-लड़ाई 97 फीसदी Vs 3 फीसदी की है
Swami Prasad Maurya : सपा नेता ने कहा कि जब महिलाओं को प्रताड़ित करने की बात की जाती हैं तो यह अधर्म और अन्याय है। उन्होंने कहा, 'गाली देना धर्म नहीं, नीच कहना धर्म नही हैं। आज भी जब सबको बराबर का अधिकार हैं तो आप कैसे गाली दे सकते हो।
'क्या सबको मूर्ख समझते हो?'सपा नेता ने कहा कि जब महिलाओं को प्रताड़ित करने की बात की जाती हैं तो यह अधर्म और अन्याय है। उन्होंने कहा, 'गाली देना धर्म नहीं, नीच कहना धर्म नही हैं। आज भी जब सबको बराबर का अधिकार हैं तो आप कैसे गाली दे सकते हो। अब बात केवल 85 तक नहीं पहुची हैं। अब महिलाओं को शामिल करने के बाद अब 97 vs3 फीसदी हो गई है। हमने कहा कि संशोधित कर दो या प्रतिबंधित कर दो, रातों रात गीता प्रेस वालों ने ताड़ना का मतलब बताया कि शिक्षा .. गधे , खच्चर , सुवर , बकरी को कौन सी शिक्षा दोगे? अपनी तरह क्या सबको मूर्ख समझते हो?'
पूरे विश्व में भारत की पहचान बुद्ध से होती है-मौर्यमौर्य ने कहा, 'कांशीराम ने नारा दिया। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। अनुसूचित जाति-जनजाति का आरक्षण एक-एक कर ये खत्म करते जा रहे हैं। पूरे विश्व में भारत की पहचान बुद्ध से होती है। जहां राममंदिर बन रहा है वहां ASI की तीन बार की खुदाई में बुद्ध के अवशेष मिले हैं। SC ने कहा कि यहां बुद्ध कालीन अवशेष मिले हैं इसलिए यह जन्मभूमि होगा। आज से 2500 साल पहले ढोंग, नर बलि, पशु बलि के नाम पर अश्वमेध यज्ञ को रोकने के लिए किसी ने विचारों का परचम लहराया तो वे गौतम बुद्धा थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited