Garba पर SP सांसद हसन की 'बेलगाम जुबान', बोले- ...बहन-बेटियों की नुमाइश क्यों?

Samajwadi Party के सांसद ST Hasan का विवादित बयान सामने आया है, Garba पर एसटी हसन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राजदूतों के सामने नुमाइश क्यों, यह बयान उनका गरबा में विदेशी राजदूत को बुलाने पर सवाल किए।

मुख्य बातें
  • गरबे में गैस मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर जारी है बयानबाजी
  • ST Hasan ने Garba आयोजन में 60 देशों के राजदूतों को बुलाये जाने पर सवाल उठाए
  • हम अपनी बहन-बेटियों की नुमाइश विदेशी राजदूतों के सामने करते है हमे इस पर एतराज है- हसन
ST Hasan on Garba: नवरात्रों (Navratri) के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा (Garba) का आयोजन या जा रहा है। हालिया दिनों में गरबा को लेकर कई विवादित बयान और मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के कई जगहों पर गरबा आयोजन में मुस्लिमों (Muslims) के प्रवेश को लेकर बवाल मचा हुआ है। अभी तक कई लोग राज्य में गिरफ्तार हो चुके हैं। नेता से लेकर धर्मगुरु तक गरबा आयोजनों से मुस्लिमों को दूर रखने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी सासंद एसटी हसन ने भी गरबा आयोजनों को लेकर विवादित बयान दिया है।

सांसद का विवादित बयान

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद एसटी हसन ने कहा, 'मुझे अफसोस एक चीज का जरूर है कि गरबा के आयोजनों के अंदर 60 राजदूतों को क्यों बुलाया है। वो भी तो अलग अलग मजहबों के लोग थे। हम अपनी बहन- बेटियों की नुमाइश क्यों उनके सामने करते हैं। हमें इस पर ऐतराज है.... मैं मुस्लिम युवकों से कहूंगा कि उन्हें नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह एक धार्मिक आयोजन है और जश्न के लिए मनाया जाता है। मुस्लिम युवकों को इससे बचना चाहिए। मारपीट नहीं होनी चाहिए, अगर वो हैं तो उन्हें निकाल देना चाहिए।'
बजरंग दल ने रविवार को दावा किया कि उसने मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक गरबा स्थल पर अपनी पहचान छिपाकर कथित तौर पर प्रवेश करने के लिए तीन गैर हिंदुओं को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। माधव नगर इलाके में कालिदास अकादमी में आयोजित गरबा पंडाल में शनिवार की रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को घेर रहे हैं और अन्य चिल्ला रहे हैं कि ‘उसे छोड़ दो, मत मारो’।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited