Garba पर SP सांसद हसन की 'बेलगाम जुबान', बोले- ...बहन-बेटियों की नुमाइश क्यों?

Samajwadi Party के सांसद ST Hasan का विवादित बयान सामने आया है, Garba पर एसटी हसन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राजदूतों के सामने नुमाइश क्यों, यह बयान उनका गरबा में विदेशी राजदूत को बुलाने पर सवाल किए।

मुख्य बातें
  • गरबे में गैस मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर जारी है बयानबाजी
  • ST Hasan ने Garba आयोजन में 60 देशों के राजदूतों को बुलाये जाने पर सवाल उठाए
  • हम अपनी बहन-बेटियों की नुमाइश विदेशी राजदूतों के सामने करते है हमे इस पर एतराज है- हसन

ST Hasan on Garba: नवरात्रों (Navratri) के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा (Garba) का आयोजन या जा रहा है। हालिया दिनों में गरबा को लेकर कई विवादित बयान और मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के कई जगहों पर गरबा आयोजन में मुस्लिमों (Muslims) के प्रवेश को लेकर बवाल मचा हुआ है। अभी तक कई लोग राज्य में गिरफ्तार हो चुके हैं। नेता से लेकर धर्मगुरु तक गरबा आयोजनों से मुस्लिमों को दूर रखने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी सासंद एसटी हसन ने भी गरबा आयोजनों को लेकर विवादित बयान दिया है।

सांसद का विवादित बयानमुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद एसटी हसन ने कहा, 'मुझे अफसोस एक चीज का जरूर है कि गरबा के आयोजनों के अंदर 60 राजदूतों को क्यों बुलाया है। वो भी तो अलग अलग मजहबों के लोग थे। हम अपनी बहन- बेटियों की नुमाइश क्यों उनके सामने करते हैं। हमें इस पर ऐतराज है.... मैं मुस्लिम युवकों से कहूंगा कि उन्हें नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह एक धार्मिक आयोजन है और जश्न के लिए मनाया जाता है। मुस्लिम युवकों को इससे बचना चाहिए। मारपीट नहीं होनी चाहिए, अगर वो हैं तो उन्हें निकाल देना चाहिए।'

End Of Feed