दिल्ली की बारिश में माननीय भी फंसे, गाड़ी तक उठाकर लाए गए सपा नेता राम गोपाल यादव, NDMC को कोसा, Video

Delhi Rain : सपा नेता राम गोपाल यादव संसद जाने के लिए अपने घर से निकले तो वह जलजमाव में फंस गए। उन्होंने कहा, 'मैं सुबह चार बजे से एनडीएमसी के अधिकारियों से बात कर रहा था। उन्हें पानी निकालना चाहिए था। बारिश का पानी आवास के भीतर दाखिल हो गया है।'

राम गोपाल यादव के आवास में घुसा बारिश का पानी।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में शुक्रवार सुबह पांच बजे शुरू हुई जोरदार बारिश, लोगों को उमस से राहत मिली
  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिर गया, हादसे में 4 लोग हुए घायल
  • बारिश के बाद दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में जाम के हालात बन गए

Delhi Rain : शुक्रवार तड़के दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन यह बारिश आफत भी लेकर आई। दिल्ली की सड़कें पानी में डूबी नजर आईं। जगह-जगह जाम लग गया। कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड पुल में इतना पानी भर गया कि वाहनों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुए जलभराव से जगह-जगह जाम लग गया। इस बारिश में आम से लेकर खास लोग भी फंसे। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव के आवास और उसके आस-पास के इलाकों में भारी जलभराव हो गया। हालात यह बन गए सांसद अपने घर के बाहर खड़े वाहन तक चलकर नहीं पहुंच पाए। यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोग उठाकर ले आए। फिर उन्हें गाड़ी में बिठाया।

NDMC ने नाले साफ नहीं किए-राम गोपाल यादव

पानी से घिरने का गुस्सा रामगोपाल यादव ने एनडीएमसी पर निकाला। उन्होंने कहा, 'NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बार काफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए। इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं। गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है। स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा।' सपा नेता ने कहा कि बारिश के समय यहां से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए क्या करना पड़ रहा है।

सपा सांसद ने कहा, 'मैं सुबह चार बजे से एनडीएमसी के अधिकारियों से बात कर रहा था। उन्हें पानी निकालना चाहिए था। बारिश का पानी आवास के भीतर दाखिल हो गया है।'

End Of Feed