'पहलवान' से 'नेता जी' बने मुलायम सिंह यादव कभी साइकिल पर घूम-घूम करते थे प्रचार, चंदा मांग लड़ा था पहला चुनाव

Mulayam Singh Yadav's Health Updates: अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में 82 साल के सिंह का इलाज कर रहे हैं। वहीं, सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सिंह के परिवार के सदस्य गुरुग्राम पहुंचे।

Mulayam Singh Yadav's Health Updates: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत फिलहाल नासाज है। 82 साल के सिंह की रविवार (दो अक्टूबर, 2022) को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वह वहां के आईसीयू में ले एडमिट हैं। चूंकि, मुलायम बाबू अपने व्यक्तित्व और अंदाज की वजह से यूपी की राजनीति में अलग स्थान रखते हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें:
संबंधित खबरें
सिंह सियासी अखाड़े (पॉलिटिक्स) में कूदने से पहले जाने-माने बॉडी बिल्डर थे। उनके समर्थक उन्हें पहलवान कह कर पुकारा करते थे। बाद में उनके बेटे प्रतीक (दूसरी पत्नी साधना गुप्ता से हुए) ने अपनी पहचान भी बॉडी बिल्डर के रूप में बनाई, जो इंटरनेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ दि मंथ (सितंबर 2012) में फीचर हुए थे।
संबंधित खबरें
उन्होंने एक दफा पिता से मिले फिटनेस मंत्र का जिक्र करते हुए बताया था- पापा का फिटनेस को बयान करने का अपना तरीका और अंदाज है। किसी भी व्यक्ति का सीना बाहर होना चाहिए, न कि पेट। ऐसे ही उनके कुछ टिप्स थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed