CM योगी और उनके गुरु पर 'अमर्यादित' बोली सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को पड़ी भारी, मुकदमा दर्ज
Police case on Anurag Bhadoria: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा प्रवक्ता सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है।
Police case on SP spokesperson Anurag Bhadoria: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर लखनऊ में केस दर्ज हो गया है, बताया जा रहा है कि उनपर ये कार्रवाई यूपी के CM योगी और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में की गई है। बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने इस बारे में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, उसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है।
गौर हो कि सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिवंगत महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता खासे नाराज थे।
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया क्या लगा है आरोप?
बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने जो हजरतगंज थाने में तहरीर दी है उसमें आरोप लगाया गया है कि 11 नवंबर को दोपहर में एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर सीएम योगी व ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बीजेपी प्रवक्ता की तहरीर पर हजरतगंज थाने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ धारा 153A, 295A, 298, 504, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गौर हो कि महंत अवेद्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत थे, जिनके बाद योगी आदित्यनाथ मठ के मुख्य पुजारी बने।
टीवी एंकर के मना करने के बाद भी भदौरिया नहीं रूके
पुलिस ने कहा कि एंकर द्वारा इस तरह के बयान नहीं देने के लिए कहने के बाद भी भदौरिया ने कथित तौर पर बार-बार टिप्पणी की, पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हीरो वाजपेयी ने आरोप लगाया है कि भदौरिया की टिप्पणी से हिंदुओं और गोरखनाथ मठ में आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited