SpadeX Mission Update: अब सिर्फ 1.5 KM दूर है इसरो का उपग्रह, जुड़ते ही बन जाएगा इतिहास

SpadeX Mission Update: इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को स्पैडेक्स मिशन को लॉन्च किया था, जो अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया था। अब दोनों उपग्रह को जोड़ने के मिशन को अंजाम दिया जाना बाकी है।

अंतरिक्ष में जुड़ने को तैयार इसरो के दो उपग्रह (फोटो- ISRO)

SpadeX Mission Update: इसरो ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पैडेक्स) से संबंधित जिन दो उपग्रहों को एक साथ जोड़ने की उम्मीद कर रहा है, वे 1.5 किलोमीटर की दूरी पर हैं और 11 जनवरी को उन्हें काफी करीब लाया जाएगा। स्पैडेक्स अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग अब तक 7 जनवरी और 9 जनवरी को सार्वजनिक रूप से घोषित दो कार्यक्रमों के दौरान नहीं हो पाया।

11 जनवरी को और लाया जाएगा नजदीक

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरिक्षयान 1.5 किमी की दूरी पर हैं और ‘होल्ड मोड’ पर हैं। कल सुबह तक इनके 500 मीटर की और दूरी तय करने की योजना है।’’

End Of Feed