स्पेशल फोर्सेज-मार्कोस कमांडों की जांबाजी देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा आपका सीना, देखें-Video
Special forces of indian army : वीडियो दिखाता है कि भारतीय सेना अपनी तैयारियों को लेकर कितनी सजग है और युद्ध कौशल एवं कठिन अभियान चलाने में वह किसी से पीछे नहीं है। स्पेशल फोर्सेज के जवानों और नौसेना के मार्कोस कमांडों ने संयुक्त रूप से पानी के भीतर अपनी गोताखोरी की तकनीक एवं करतब का प्रदर्शन किया है।
स्पेशल फोर्सेज ने दिखाया पराक्रम।
- स्पेशल फोर्सेज की जांबाजी एवं पराक्रम दिखाने वाल वाडियो भारतीय सेना ने जारी किया है
- इस वीडियो में सेना के स्पेशल फोर्सेज के जवान और नौसेना के मरीन कमांडो ने दिखाई अपनी ताकत
- यह वीडियो भारतीय सेना के शौर्य एवं ताकत को दिखाता है, यह दिखाता है भारतीय सेना किसी से पीछे नहीं
किसी से भी पीछे नहीं है भारतीय सेना
यह वीडियो दिखाता है कि भारतीय सेना अपनी तैयारियों को लेकर कितनी सजग है और युद्ध कौशल एवं कठिन अभियान चलाने में वह किसी से पीछे नहीं है। स्पेशल फोर्सेज के जवानों और नौसेना के मार्कोस कमांडों ने संयुक्त रूप से पानी के भीतर अपनी गोताखोरी की तकनीक एवं करतब का गजब प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन लाजवाब है। इस तरह की युद्ध कौशल की निपुणता सेना की ताकत में कई गुना इजाफा करती है।
कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हैं मरीन कमांडो
बता दें कि मार्कोस या मरीन कमांडो फोर्स (एमसीएफ) नौसेना की स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स यूनिट है जो जटिल एवं कठिन ऑपरेशन को अंजाम देती है। भारतीय नौसेना की इस स्पेशल यूनिट की स्थापना फरवरी साल 1987 में आतंकवादियों तथा समुद्री लुटेरों आदि को सबक सिखाने के लिए किया गया था। मरीन कमांडो की ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है। इसके जवान जमीन, आसमान एवं पानी के भीतर जटिल से जटिल अभियानों को चलाने में माहिर होते हैं। इन्हें हर तरह के हालातों का सामना करने का प्रशिक्षण मिला होता है।
भारतीय सेना की स्पेशल यूनिट है एसएफ
भारतीय सेना के पैरा एसएफ को स्पेशल फोर्स कहा जाता है। इसे सेना की सबसे खतरनाक यूनिट माना जाता है। यह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की एक विशेष इकाई है। पैरा एसएफ के जवान विशेष अभियान, सीधी कार्रवाई, बंधक बचाव एवं काउंटर इंसर्जेंसी में माहिर होते हैं। इनकी ट्रेनिंग रूंह कंपाने वाली होती है। इस यूनिट का गठन 1 जुलाई 1966 को हुआ था। स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने अब तक कई सफल ऑपरेशन किए हैं। 2016 में पीओके में घुसकर आंतकियों के लॉन्च पैड तबाह करने की बात हो या म्यांमार में घुसकर वहां आतंकी कैंपों को तबाह करना, पैरा एसफ के जवानों ने अपनी बहादुरी एवं पराक्रम से सबका दिल जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited