स्पेशल फोर्सेज-मार्कोस कमांडों की जांबाजी देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा आपका सीना, देखें-Video

Special forces of indian army : वीडियो दिखाता है कि भारतीय सेना अपनी तैयारियों को लेकर कितनी सजग है और युद्ध कौशल एवं कठिन अभियान चलाने में वह किसी से पीछे नहीं है। स्पेशल फोर्सेज के जवानों और नौसेना के मार्कोस कमांडों ने संयुक्त रूप से पानी के भीतर अपनी गोताखोरी की तकनीक एवं करतब का प्रदर्शन किया है।

स्पेशल फोर्सेज ने दिखाया पराक्रम।

मुख्य बातें
  • स्पेशल फोर्सेज की जांबाजी एवं पराक्रम दिखाने वाल वाडियो भारतीय सेना ने जारी किया है
  • इस वीडियो में सेना के स्पेशल फोर्सेज के जवान और नौसेना के मरीन कमांडो ने दिखाई अपनी ताकत
  • यह वीडियो भारतीय सेना के शौर्य एवं ताकत को दिखाता है, यह दिखाता है भारतीय सेना किसी से पीछे नहीं

Indian Army : बदलते दौर में युद्ध कौशल एवं तकनीक बदल रही है। पारंपरिक युद्ध के अलावा साइबर, ड्रोन एवं अंतरिक्ष हमले की चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया की सेनाएं खुद को तैयार कर रही हैं। युद्ध की इन आधुनिक चुनौतियों का सामना करने और नए युद्ध कौशल को अपनाते हुए भारतीय सेना खुद को तैयार कर रही है। वह अपने को आधुनिक बनाने के साथ-साथ खुद को नई तकनीक से लैस कर रही है। भारतीय सेना ने एक ऐसा ही वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सेना के स्पेशल फोर्सेज के जवान एवं नौसेना के मार्कोस कमांडो के बीच गजब का तालमेल एवं युगलबंदी देखने को मिली है।

यह वीडियो दिखाता है कि भारतीय सेना अपनी तैयारियों को लेकर कितनी सजग है और युद्ध कौशल एवं कठिन अभियान चलाने में वह किसी से पीछे नहीं है। स्पेशल फोर्सेज के जवानों और नौसेना के मार्कोस कमांडों ने संयुक्त रूप से पानी के भीतर अपनी गोताखोरी की तकनीक एवं करतब का गजब प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन लाजवाब है। इस तरह की युद्ध कौशल की निपुणता सेना की ताकत में कई गुना इजाफा करती है।

End Of Feed