भारत से तनाव के बीच नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, निमंत्रण किया स्वीकार
PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ के 8 जून को भारत आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 8000 मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहा है।
मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में वर्ल्ड लीडर्स को भेजा गया स्पेशल न्योता
PM Modi Oath Ceremony: 9 जून को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ के 8 जून को भारत आने की उम्मीद है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के 9 जून को भारत आने की उम्मीद है।
इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत सरकार के प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मालदीव गणराज्य में भारत गणराज्य के उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र सौंपा।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वर्ल्ड लीडर्स को किया गया आमंत्रित
विश्व नेताओं के लिए मोदी की अतिथि लिस्ट उनकी सरकार की ‘पड़ोसी पहले’ नीति पर जोर देती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने 9 जून के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है। कथित तौर पर आमंत्रित अन्य विदेशी गणमान्य व्यक्तियों में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ शामिल हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू भी इस सामारोह में आ रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जो पिछले नवंबर में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से उनकी पहली भारत यात्रा है। यह घटनाक्रम इस साल की शुरुआत में तनाव के बाद नई दिल्ली और माले के बीच संबंधों में सुधार का संकेत देता है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 8000 मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहा है। इनमें कानून, चिकित्सा, कला, संस्कृति और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियां शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों जैसी परियोजनाओं के रेलवे कर्मचारियों और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों सहित ‘विकसित भारत के राजदूत’ भी शामिल होंगे। विशेष अतिथियों में आदिवासी महिलाएं, सफ़ाई कर्मचारी, ट्रांसजेंडर व्यक्ति और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के मज़दूर शामिल होंगे। पिछले साल उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे 41 मज़दूरों को बचाने में मदद करने वाले रैट-होल खनिकों को भी आमंत्रित किया गया है। अतिथि लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, निवर्तमान सांसद, जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी और लोकसभा प्रभारी शामिल हैं। विभिन्न धर्मों के लगभग 50 धार्मिक नेताओं को भी निमंत्रण मिला है। इसके अतिरिक्त, समाज में उनके योगदान के लिए मोदी द्वारा अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए गए व्यक्ति, साथ ही पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न
वही इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित हो गया है। शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में राजग की बैठक के दौरान मोदी को राजग संसदीय दल, भाजपा संसदीय दल और लोकसभा में भाजपा के नेता के रूप में चुना गया।
भाजपा की दिल्ली इकाई के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बैठक के दौरान ‘रेड क्रॉस रोड’ पर एकत्र हुए और उन्होंने मोदी के संसदीय दल का चुने जाने पर ढोल बजाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। शाम को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली और पूरे देश में खुशी का माहौल है और लोग मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली से भाजपा के सात नवनिर्वाचित सांसदों ने भी इस अवसर पर विजय जुलूस निकाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited