सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, 29 जुलाई से तीन अगस्त तक SC में लगेगी विशेष लोक अदालत, CJI ने की अपील

अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में, प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा, 29 जुलाई से तीन अगस्त 2024 तक, सुप्रीम कोर्ट एक विशेष लोक अदालत का आयोजन कर रहा है।

CJI supreme court

सुप्रीम कोर्ट का अहम कदम

Lok Adalat in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में इसी महीने से विशेष लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लंबित केसों को आपसी सहमति से निपटाने पर जोर होगा। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को नागरिकों से आग्रह किया कि वे सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण और शीघ्रता से हल करने के लिए 29 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में भाग लें। शीर्ष अदालत में लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

नेता हो तो ऐसा: नहीं ले सकता वेतन-भत्ते...डिप्टी-सीएम बनते ही पवन कल्याण ने जीत लिया सबका दिल

CJI ने दिया संदेश

अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में, प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा, 29 जुलाई से तीन अगस्त 2024 तक, सुप्रीम कोर्ट एक विशेष लोक अदालत का आयोजन कर रहा है। यह गतिविधियों की एक श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे उच्चतम न्यायालय अपनी स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि न्याय संस्था के प्रति समर्पित न्यायाधीश लंबित मामलों की बड़ी संख्या को लेकर चिंतित हैं।

लोगों से की अपील

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, लोक अदालत हमारे नागरिकों से संबंधित मामलों को पूरी तरह से स्वैच्छिक, सहमतिपूर्ण तरीके से उनकी संतुष्टि के अनुसार हल करना चाहती है। उन्होंने कहा, इसलिए, अपने सभी सहयोगियों और उच्चतम न्यायालय के कर्मचारियों की ओर से, मैं उन सभी नागरिकों, जिनके मामले उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं, या वकीलों से अपील करता हूं कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और मामलों को शीघ्रता से एवं ऐसे तरीके से हल करने का प्रयास करें जो प्रत्येक पक्ष को स्वीकार्य हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited