इन दो राज्यों के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, डीए में इतने फीसद का इजाफा

DA Increment News: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए मिलने का बेसब्री से इंतजार रहता है। हरियाणा और ओडिशा की सरकारों में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया है।

Dearness Allowance, Haryana, Odisha

हरियाणा और ओडिशा में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

DA Increment News: हरियाणा और ओडिशा के सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकारों ने बड़ा ऐलान किया है। पहले बात करेंगे हरियाणा सरकार के ऐलान के बारे में। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। अब सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 221 फीसद मिलेगा जोकि पहले 212 फीसद था। यानी कि सरकार ने 9 फीसद की बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग का कहना है कि सभी कर्मचारियों और पेंशनर को इसका फायदा जनवरी के महीने से मिलेगा। इसके साथ ही जुलाई में मिलने वाले जून महीने के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा। इसके साथ ही जनवरी से लेकर मई यानी पांच महीने का एरियर भी मिलेगा। इसके साथ ही अब बात करते हैं ओडिशा सरकार के फैसले के बारे में।

ओडिशा सरकार का भी ऐलान

ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. सीएमओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बढ़ा हुआ डीए जनवरी 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा। कर्मचारियों को उनके जून के वेतन के साथ राशि मिलेगी।डीए और डीआर वृद्धि से लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited