नया और पुराना दोनों संसद भवन पूरी तरह तैयार, जानें विशेष सत्र में क्या होगा खास

Special Parliament Session 2023: आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। विशेष सत्र के लिए दोनों संसद भवन पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सांसदों के बैठने की व्यवस्था, माइक और डिसप्ले का ट्रायल किया गया। आपको इस सत्र से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।

संसद के विशेष सत्र को लेकर दोनों भवन (नया और पुराना) पूरी तरह से तैयार।

Parliament Session News: संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले नए और पुराने दोनों भवनों में तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनों संसद भवन पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए नए संसद भवन में दो दिन और पुराने संसद भवन में एक दिन रिहर्सल किया गया। वहीं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। संसद के विशेष सत्र से जुड़ा एजेंडा भी जारी हो चुका है।

संसद के विशेष सत्र के लिए क्या-क्या हुई तैयारी?

विशेष सत्र के लिए दोनों संसद भवन (नया और पुरावना) पूरी तरह से तैयार है। नए संसद भवन में दो दिन का रिहर्सल किया गया, जबकि पुराने संसद भवन में एक दिन रिहर्सल हुआ। सांसदों के बैठने की व्यवस्था, माइक और डिसप्ले का ट्रायल किया गया। संसद भवन के कर्मचारियों को सांसदों की जगह बैठाया गया और पूरी व्यवस्था को जांच की गई। बता दें, अंतिम तीन दिनों में 20, 21 और 22 को सारे महत्वपूर्ण बिल लाए जाएंगे। 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा। वहीं 17 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे स्पीकर और चेयरमैन गजद्वार के बाहर तिरंगा फहराएंगे।

विशेष सत्र में BJP सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य

आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। विशेष सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। पार्टी ने दोनों सदनों में पेश होने वाले विधेयकों एवं उसके रुख का समर्थन करने के लिए कहा है।

End Of Feed