संसद का पांच दिन का अमृत काल सत्र आज से शुरू, पीएम मोदी करेंगे लोकसभा को संबोधित

संसद सत्र के दौरान आठ बिल सूचीबद्ध हैं, जिनमें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर एक विवादास्पद बिल भी शामिल है।

पीएम मोदी करेंगे संसद को संबोधित

Special Parliament Session: संसद का पांच दिन का अमृत काल सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। एजेंडे में भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास पर चर्चा शामिल है। इस दौरान आठ बिल सूचीबद्ध हैं, जिनमें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर एक विवादास्पद बिल भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के सदन में बोलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्ष की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे। विधानपालिका मंगलवार को निकटवर्ती नए संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगी यानी मौजूदा भवन में सोमवार को कामकाज का आखिरी दिन है।

नए संसद भवन में होगा कामकाज

इसी संसद सत्र के दौरान नए संसद भवन में कार्य की शुरुआत होगी। संसद के इस विशेष सत्र के दौरान 8 विधेयकों पर चर्चा होगी। विपक्ष इस सत्र को लेकर सरकार पर कई आरोप लगा रहा है, सोनिया गांधी अपने सवालों को लेकर चिट्ठी लिख चुकी हैं। विपक्ष के तेवर देखकर ये सत्र भी हंगामेदार होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

End Of Feed