Gujarat News:'आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में गुजरात का एक विशिष्ट कदम

Self-reliant India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 में, आजादी की शताब्दी तक देश के अमृत काल के लिए दिए गए 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान को साकार करने गुजरात प्रतिबद्ध है,मुख्यमंत्री ने घोषित की 'द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फॉर असिस्टेंस टू इंडस्ट्रीज' योजना

'द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फॉर असिस्टेंस टू इंडस्ट्रीज' योजना की उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में घोषणा की

गाँधीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने का आह्वान किया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने इस आह्वान को स्वीकार कर आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्योगों को आत्मनिर्भरता के लिए सहायता हेतु 'द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फॉर असिस्टेंस टू इंडस्ट्रीज' योजना की उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 2047 में, देश जब आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा, तब तक आत्मनिर्भर भारत बनाने के आह्वान को साकार करने का विजन दिया है।उन्होंने आयात पर निर्भरता कम करने के साथ ऊर्जा स्वनिर्भरता बढ़ाने और कोरोना महामारी से जब दुनिया उबर रही है, तब वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भारत का रणनीतिक स्थान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। ऐसे में इस योजना का मूल्य उद्देश्य इन अवसरों का लाभ उठाते हुए उद्योगों को आकर्षित कर और स्थानीय उत्पादों को सहयोग प्रदान कर गुजरात को रोजगार और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में गुजरात को आत्मनिर्भर बनाना है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात उद्यमियों और उद्यमिता की भूमि तथा देश का मैन्युफैक्चरिंग हब है।गुजरात ऐसी अपार क्षमताओं के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में आत्मनिर्भर गुजरात के जरिए नेतृत्व करने को तत्पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed