Puja special train: जोगबनी और आनंद विहार के बीच इस तारीख से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
Puja special train: भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बताया कि बिहार के जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार के बीच 18 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन
मुख्य बातें
- बिहार के जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया।
- एनएफआर के पीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेंगी।
- स्पेशल ट्रेन अररिया, कटिहार, बरौनी, गोरखपुर और मुरादाबाद स्टेशनों से होकर चलेगी।
Festival special train: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आगामी दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 18 अक्टूबर से बिहार के जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक विशेष ट्रेन (Special train) चलाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि त्योहार विशेष ट्रेन (Puja special train) दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेंगी।संबंधित खबरें
यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के दौरान सभी मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यह 20 अक्टूबर से 10 नवंबर की अवधि के दौरान सभी गुरुवार को जोगबनी (Jogbani) से सुबह 9 बजे रवाना होगी।संबंधित खबरें
डे ने कहा कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अररिया, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, गोरखपुर और मुरादाबाद स्टेशनों से होकर चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के बीच एक पर्यटक एक्सप्रेस शनिवार और रविवार के बजाय एक अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी।संबंधित खबरें
डे ने कहा कि इस ट्रेन का समय और ठहराव समान रहेगा। दैनिक सेवाएं फिर से शुरू होने से अधिक पर्यटक हिमालय की तलहटी की सुंदरता की झलक देख सकेंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited