महाकुंभ और क्रिसमस के लिए रेलवे की सौगात, यात्रियों के लिए खास इंतजाम, बेंगलुरू से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्रिसमस और महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। जानिए कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी और इनकी क्या टाइमिंग रहेगी।

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Special Trains From Bengaluru: क्रिसमस के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने बेंगलुरु से कई स्थानों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूरु से प्रयागराज तक एक विशेष वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) भी चलाएगी। रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस स्पेशल 23 दिसंबर को रात 11 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 06508 तिरुवनंतपुरम उत्तर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 24 दिसंबर को शाम 5.55 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन दोनों दिशाओं में कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, पोदनूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चिंगवनम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी।

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु और कलाबुर्गी स्टेशनों के बीच प्रत्येक दिशा में विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें 24 दिसंबर को रात 9.15 बजे बेंगलुरु से प्रस्थान करेंगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे कलाबुर्गी पहुंचेंगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 06590 कलाबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 25 दिसंबर को सुबह 9:35 बजे कलाबुर्गी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी।

End Of Feed