दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा 'नई दिल्ली-पटना' स्पेशल Vande Bharat Express, जानिए किराया सहित सभी डिटेल्स
उत्तर पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए कुल 24 ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है, जो 1208 फेरे करेंगी।
दिल्ली-पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस
New Delhi-Patna Special Vande Bharat Train: त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय रेलवे पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रही है। इससे पहले भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 283 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेनें 4,480 फेरे लगाएंगी।
ट्रेन का समय और स्टॉपेज
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02252, नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक जाएगी। ट्रेन सुबह 7:25 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना पहुंचेगी। 11, 14 और 16 नवंबर को ट्रेन उपलब्ध होगी। वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 02251 12, 15 और 17 नवंबर को संचालित होगी। यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और उसी शाम 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह आरा जंक्शन पर 08:28 बजे, बक्सर में 09:28 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10:28 बजे, प्रयागराज स्टेशन पर 12:10 बजे और नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 7 बजे रुकेगी।
कितना होगा किराया
नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02252/02251 का नई दिल्ली से पटना तक एसी चेयर कार कोच का किराया 2355 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एसी एक्जीक्यूटिव कार चेयर के लिए किराया 4410 रुपये होगा। भारतीय रेलवे के अनुसार, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनों का संचालन करेगा जो अधिकतम 512 फेरे करेंगी, और पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान 36 ट्रेनों का संचालन करेगा और अधिकतम 1,262 चक्कर लगाएगी।
त्योहारी सीजन में रेलवे की तैयारी
इससे पहले रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल जैसे रेल मार्गों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। 2022 के दौरान भारतीय रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों के 2614 फेरे लगवाए थे। उत्तर पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए कुल 24 ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है, जो 1208 फेरे करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited