महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का नाम लगभग तय, BJP हाईकमान से लगी मुहर!

महायुति गठबंधन ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। इसने 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की। महायुति के घटक दल भाजपा ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 41 सीट हासिल की।

देवेंद्र फडणवीस

Who Will be Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से उनके नाम पर मुहर लग गई है। 25 नवंबर की देर रात दिल्ली से बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने एकनाथ शिंदे से फोन पर फडणवीस के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद 26 नवंबर को काफी कोशिशों के बाद भी एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देना पड़ा। अगले दो दिन में बीजेपी की केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम मुंबई जाएगी जिसमे देवेंद्र फडणवीस को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

अजित पवार ने किया फडणवीस का समर्थनएनसीपी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद के लिए समर्थन देने के बाद से एकनाथ शिंदे के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को नई सरकार में वित्त और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जा सकते हैं। अजित पवार फिर उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। एकनाथ शिंदे को भी उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया गया है।

अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने को राजी नहीं होते हैं तो उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। फिर एकनाथ की जगह शिवसेना से कोई और उपमुख्यमंत्री बन सकता है। महाराष्ट्र में इस हफ्ते के अंत तक नई सरकार गठन हो सकता है। बताया जा रहा है कि मुंबई में काफी भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें कई साधु-संत, महात्मा, वीआईपी मेहमानों को बुलाने की तैयारी की जा रही है।

एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद मंगलवार को संवैधानिक बाध्यता के तहत इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। पूर्ववर्ती सरकार के दो उप-मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार के साथ शिंदे ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की, जिन्होंने शिवसेना नेता को अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा। निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार 26 नवंबर को समाप्त हो गया।

End Of Feed