I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! उद्धव सेना ने कांग्रेस को बताया अहंकारी, कहा- 'अकेले ही खाना चाहती है सारा केक'

I.N.D.I.A Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन से पहले विपक्षी दलों में फूट नजर आ रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे अहंकारी बताया है।

Uddhav Sena on Congress

यह बात उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कही है

Uddhav Sena on Congress: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance Meeting) की अहम बैठक से पहले विपक्षी दलों की एकता बिखरती नजर आ रही है, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (Uddhav Sena) ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस अहंकारी बताया है। यह बात उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कही है।

I.N.D.I.A का क्या होगा? 2024 से पहले बढ़ रहा प्रेशर...एजेंडे में सीट बंटवारे का मसला रहेगा टॉप पर

खास बात ये कि इस संपादकीय में लिखा गया है कि कांग्रेस अकेले ही सारा केक खाना चाहती है, इसे कांग्रेस के उपर बड़ा हमला माना जा रहा है, संपादकीय में लिखा गया कि कांग्रेस को रीजनल पार्टी का साथ देना चाहिए।

वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया कि अब इंडिया अलायंस को एक सारथी की जरूरत है। अभी इंडिया अलायंस का रथ बिना सारथी के है।

दिल्ली में विपक्ष का महाजुटान, मीटिंग में शामिल होंगी 27 पार्टियां; सीट शेयरिंग पर बात

विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को शुरू हुई, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

अशोक होटल में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल (यू) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल और कई अन्य नेता शामिल हैं।

यह बैठक कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है

यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है।

'I.N.D.I.A' गठबंधन के PM पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद

बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा।यह पूछे जाने पर कि क्या 'इंडिया' गठबंधन सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए।'टीएमसी प्रमुख ने कहा कि वह देश भर में गठबंधन सहयोगियों के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक की और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited