'INDI'कुनबे में शुरू हुआ बिखराव कहां तक जाएगा, ममता के बाद अब किसकी बारी?

Blow to INDI Alliance : बंगाल के बाद सीट बंटवारे का सबसे बड़ा पेंच यूपी, बिहार, केरल और महाराष्ट्र में है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे पर कांग्रेस और सपा में बात नहीं बनी तो अखिलेश यादव ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए।

बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी।

Blow to INDI Alliance : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। लोकसभा की 42 सीटों वाले राज्य में वह 'INDI'गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी। जाहिर है कि उनके इस फैसले से विपक्षी एकता और 'इंडी गठबंधन' को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि, ममता ने कहा कि है कि वह अभी भी 'INDI'गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के बाहर टीएमसी का कोई खास प्रभाव नहीं है। ऐसे में उनके गठबंधन में रहने या न रहने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

गठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा है पेंच

सवाल यह है कि गठबंधन में शामिल कोई अन्य दल भी क्या ममता का रास्ता चुनेगा? क्योंकि गंठबंधन में खींचतान एवं गतिरोध का सबसे बड़ा मसला सीट बंटवारा ही है। सीट बंटवारे पर बंगाल में बात बिगड़ी है। बंगाल के बाद सीट बंटवारे का सबसे बड़ा पेंच यूपी, बिहार, केरल और महाराष्ट्र में है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे पर कांग्रेस और सपा में बात नहीं बनी तो अखिलेश यादव ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए।

यूपी में भी बढ़ सकता है टकराव

इस समले पर दोनों पार्टियों में खटास बढ़ी और बयानबाजी हुई। जैसे-तैसे सपा और कांग्रेस में सुलह हुई। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं होने के बीछे दोनों दलों की असहमति है। यहां भी सपा कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है। यहां भी गठबंधन की एकता पर खतरा बना हुआ है।

End Of Feed